कोरोना अपडेट उत्तराखंड: आज आए 3658 नए मामले, रिकॉर्ड 8006 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

देहरादून। राज्य में कोरोना के आंकड़ों में आज कुछ कमी दिखी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 3658 लोग संक्रमित पाए गए। आज राज्य में कोरोना संक्रमण से 80 लोगों की मौत हुई है। आज की अच्छी बात यह रही कि रिकॉर्ड 8006 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए

राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 182, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, चंपावत में 93, देहरादून में 566, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, पौड़ी में 151, पिथौरागढ़ में 189, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी गढ़वाल में 315, उधम सिंह नगर में 503 तथा उत्तरकाशी में आज 71 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में पॉजिटिव केसों का अब तक का कुल आंकड़ा बढ़कर 303940 हो गया है, संक्रमण से अब तक कुल 5484 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 68643 एक्टिव मामले हैं और 14594 लोगों की जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है।

शेयर करें..