कोरोना अपडेट : आज 11 लोगों की कोरोना से मौत, जानिए कहां बढ़ रहे आंकड़े
उत्तराखंड में आज कोरोना के 496 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 83502 पहुंच गया है। इधर राहत की बात है कि आज 524 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 75049 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 496 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 177 ,हरिद्वार से 18 , नैनीताल जिले से 104 , उधमसिंह नगर से 25 ,पौडी से 17, टिहरी से 13 चंपावत से 13 , पिथौरागढ़ से 60 ,अल्मोड़ा 16 ,बागेश्वर से 08 ,चमोली से 17 , रुद्रप्रयाग से 04, उत्तरकाशी से 24 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 11 मरीजों की मौत हुई जबकि 524 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 83502 मरीजों में से 75049 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,992 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1372 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6089 है।