14/09/2020
नहीं आ रहा कोरोना हजार के आंकड़े से नीचे
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 1043 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 385 देहरादून से हैं। इसके अलावा 224 हरिद्वार, 214 ऊधमसिंहनगर, 46 नैनीताल, 37 उत्तरकाशी, 36 चमोली, 24 टिहरी गढ़वाल, 23 पौड़ी गढ़वाल, 20 चंपावत, 19 पिथौरागढ़, 7 अल्मोड़ा, 5 रुद्रप्रयाग और 3 बागेश्वर से सामने आए हैं। वहीं, 1037 ठीक हुए हैं, जबकि 15 की मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33016 हो गया है। हालांकि, इनमें से 22077 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 429 की मौत हो गई है। वर्तमान में 10374 एक्टिव केस हैं इसके अलावा 11208 सैंपल्स की रिपोर्ट आना शेष है।