थम रहा कोरोनावायरस, 294 मामले, 20 मरीजों की मौत, जानिए अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण के मामले भले ही कम हो गए हो लेकिन मौत का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है राज्य में अब तक 55641 मामले आ चुके हैं जिसमें 45971 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 782 लोगों की मौत हो चुकी है इसके अलावा रिकवरी परसेंटेज 84 फ़ीसदी पहुंच गया है जबकि अभी 13971 जांच रिपोर्ट ओं का इंतजार है आज राज्य में 294 नए मामले आए लेकिन 20 मरीजों की मौत हो गई, वही 665 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं अब राज्य में केवल 6576 एक्टिव मरीज है अब तक सैकड़ों का आंकड़ा पार करने वाले जिलों में आज राजधानी दून में 72 हरिद्वार में 22 और नैनीताल में 17 मरीज पाए गए हैं साथ ही उत्तरकाशी में 35 और उधम सिंह नगर में 38 मामले सामने आए हैं।

शेयर करें..