कोरोना अपडेट उत्तराखंड: आज आये 7783 नए मामले, 127 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में आज 7783 नए मामले सामने आए हैं जबकि 127 लोगों की मौत हो गई है अब राज्य में कुल एक्टिव केस 59526 पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में 271, बागेश्वर जिले में 240, चमोली जिले में 283, चंपावत जिले में 245, देहरादून जिले में 2771, हरिद्वार में 593, नैनीताल में 956, पौड़ी गढ़वाल में 263, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी गढ़वाल में 504, उधम सिंह नगर में 1043 और उत्तरकाशी में 240 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।

अब तक राज्य में कुल संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 211834 पहुँच गया है जिनमें से 144941 ठीक हो चुके हैं और 3142 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 37027 जांच रिपोर्टों का इंतजार है।


Exit mobile version