कोरोना टीका न लगाने वाले कर्मचारियों की सूची तलब

रुडकी। कोरोना का टीका लगाने से कन्नी काट रहे कर्मचारियों की सूची प्रशासन ने तलब की है। एएसडीएम ने विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को पत्र लिखकर ऐसे कर्मचारियों के नाम शनिवार तक देने को कहा गया है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान सोलह जनवरी से शुरू हो गया है। पहले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। उनको टीके की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। इसके बाद फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण शुरू किया गया था। विभिन्न विभागों में अधिकारियों ने अधीनस्थों के मन से टीके का डर हटाने के लिए स्वयं टीकाकरण की शुरूआत की। लेकिन कई कर्मचारी अब भी टीका लगाने से बच रहे हैं। एएसडीएम पूरण सिंह राणा की ओर से शुक्रवार को तहसील रुडक़ी क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को पत्र भेजा गया। पत्र में कहा गया कि गर्भवती, धात्री महिला समेत गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को छोडक़र बाकी कर्मचारी-अधिकारियों के लिए कोरोना वैक्सीन लगायी जानी अनिवार्य है। संज्ञान में आ रहा है कि कुछ लोग वैक्सीन नहीं लगा रहे हैं। शासन की ओर से कुंभ मेले को देखते हुए वैक्सीनेशन सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को शत प्रतिशत लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन कर्मियों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगायी व जो वैक्सीन लगाने के इच्छुक नहीं हैं उनके नाम, पदनाम, विभाग, मोबाइल नंबर शनिवार तक अनिवार्य रूप से जिला आपदा प्रबंधन केंद्र और एएसडीएम को उपलब्ध कराने को कहा गया है।