Site icon RNS INDIA NEWS

कोरोना महामारी से बचाव को पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

बागेश्वर। कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की। जब तक दवा नहीं तब तक बीमारी के प्रति जागरूक रहने की अपील की। सर्दी, जुकाम, बुखार तथा सांस लेने पर तकलीफ होने पर हेल्पलाइन में संपर्क करने को कहा। जिलाधिकारी विनीत कुमार और पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन ने नगर में कोरोना महामारी को रोकने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। कोतवाली परिसर से रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस लाइन पहुंची। जिलाधिकारी कुमार ने लोगों से कोरोना महामारी के इलाज के लिए टीका नहीं आने तक जागरूक रहने की अपील की। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति से अपनी जांच करने तथा कोविड की गाइन लाइन का पालन करने की अपील की। एसपी मिश्रा ने लोगों से सोसियल डिस्टेंस डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क पहनने की अपील की। दो गज दूरी मास्क जरूरी का मंत्र दिया। इसदौरान सदर उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, कोतवाल डीआर वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार, तहसीलदार नवाजिस खलील सहित पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


Exit mobile version