कोरोना संक्रमित मिले दो युवक बेस अस्पताल से लापता

हल्द्वानी। बेस अस्पताल में कोरोना जांच करवाने आए दो युवक पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल से बिना बताए लापता हो गए। युवकों को खोजने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके बाद सैंपलिंग टीम ने संक्रमित मिले सभी लोगों का ब्यौरा कंट्रोल रूम को उपलब्ध करवा दिया है। कंट्रोल रूम ने संक्रमित मिले लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है। बताया गया कि दोनों युवक कोटद्वार में चल रही सेना भर्ती में जाने से पहले अपनी कोरोना जांच के लिए अस्पताल आए थे। बेस अस्पताल में आने वाले हर मरीज की कोरोना जांच हो रही है। अस्पताल में फीवर क्लीनिक भी स्थापित है, जहां पहले से बुखार पीडि़त लोगों की जांच हो रही है। संक्रमित मिल रहे लोगों के लक्षणों के आधार पर डॉक्टर उन्हें होम आइसोलेशन या अस्पताल में भर्ती करवा रहे हैं। शनिवार अस्पताल में संक्रमित मिलने के बाद दो युवक बिना सूचना गायब हो गए। कोविड सैंपलिंग प्रभारी डॉ. धनंजय पुनेरा ने बताया कि जांच से पहले हर व्यक्ति का विवरण दर्ज हो रहा है। इस मामले में भी सभी मरीजों का विवरण उपलब्ध है। कंट्रोल रूम को सूची भेज दी गई है, जहां से सभी की ट्रेसिंग की जाती है।

बेस अस्पताल में पांच संक्रमित मिले: बेस अस्पताल की ओपीडी में आए पांच मरीज शनिवार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल में रोजाना तीन सौ से अधिक लोगों की कोविड एंटीजन जांच हो रही है। अस्पताल में फीवर क्लीनिक भी चल रहा है, जिसमें आरटीपीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं।