कोरोना संक्रमण: कलियर की दरगाहें बंद करने के निर्देश

रूडक़ी। कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए वक्फ बोर्ड के सीईओ अहमद इकबाल ने दरगाह प्रबंधक को कलियर की दरगाहें बंद करने के निर्देश दे दिए है। दरगाह प्रसाशन दरगाहें बंद करने की तैयारी कर रहा है। प्रबंधक हारुन अली ने बताया कि वक्फ बोर्ड सीईओ अहमद इकबाल के निर्देश पर आज दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब, दरगाह किलकिली साहब को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है। दूसरी बार दरगाहों को बंद किया गया है। इससे पहले भी कोरोना की पहली लहर के दौरान दरगाहों को बंद किया गया था।


Exit mobile version