कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

पौड़ी। कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कोविड संक्रमण को देखेते हुए सभी चिकित्सालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। कोविड की तैयारियों को लेकर शनिवार को सभी चिकित्सा इकाइयों में मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.प्रवीन कुमार ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण के लिए पहली व दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। जिले में वैक्सीन की कमी को देखते हुए 1500 कोविड बूस्टर डोज की राज्य स्तर पर मांग की गई है, जो कि जिले को जल्द ही मिल जाएंगी। बताया कि वर्तमान में जनपद में कोविड का कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन फैलते संक्रमण को देखते हुए सभी चिकित्सालयों को निर्देश जारी किए गए है। सभी चिकित्सालयों को टेस्टिंग बढ़ाने, बुखार से सम्बन्धित आने वाले मरीजों का आवश्यक रुप से कोविड टेस्ट कराने, चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लांट, वैंटीलेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर,को क्रियाशील स्थिति में रखने, पाजीटिव सैंपल की जीनोम सिक्वैन्सिग और कोविड की रोकथाम, बचाव एवं उपचार को हेतु चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने मास्क व सैनीटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है। जिसकी जिला स्तर से निगरानी की जा रही है। उन्होने जनता से अपील की है कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए मास्क अवश्य पहनें व कोविड टीकाकरण पूरा करे।