कोरोना पर उच्च स्तरीय बैठक, शुक्रवार को सीएम के सामने रखी जाएगी रिपोर्ट

देहरादून। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को सरकार अहम निर्णय ले सकती है। सीएम तीरथ सिंह रावत शुक्रवार को कोरोना पर अब तक की स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार बैठक में वर्तमान हालात पर मंथन करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। सूत्रों के अनुसार सीएम ने कल कोरोना प्रबंधन से संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है। हालिया कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में जिस प्रकार इजाफा हुआ है, उससे सरकार काफी गंभीर है। खासकर देहरादून में बढ़ते मामले चिंता का विषय बन रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली, यूपी समेत कुछ राज्यों में किए जा रहे प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट को कल सीएम के समक्ष रखा जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version