कोरोना मामलों में आई कमी, मौतों में हुआ इजाफा

24 घंटे में 14,313 नए मामले, 549 की मौत

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव अभी लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में जहां कोरोना के 14,313 नए मामले आएं हैं, वहीं संक्रमण की वजह से 549 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान यह आंकड़ा एक दिन पहले से कम है, जिसमें मौतों की संख्या में ज्यादा गिरावट देखी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नए मामलों व मौतों में गिरावट के अलावा 13,545 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में फिलहाल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 1,61,655 तक रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों की 0.47 प्रतिशत है। जबकि अब तक देख में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,60,470 हो गई है। इसके विपरीत कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और कोरोना से जंग जीतने वाले ऐसे लोगों की संख्या 3,36,41,175 यानी ठीक होने की दर 98.19 प्रतिशत है। हो गई है। संक्रमण के कारण देश में अब तक 4,57,740 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत है। यह पिछले 26 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है। यह पिछले 36 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 105.43 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मालमों बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड, मिजोरम, असम समेत कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मिजोरम में एक दिन में 692 नए केस और 427 लोगों की मौत हो गई।

राज्यों को मिली 111 करोड़ से अधिक कोरोना टीके की खुराक
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 111.13 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की फिलहाल 12.73 करोड़ से अधिक (12,73,62,006) खुराक हैं, जिन्हें अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है। उसने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके मुफ्त उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते भारत आने और जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 30 नवंबर तक प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है।  इससे पहले नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी 31 अक्तूबर 2021 तक बढ़ा दी थी।