कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब बेच रहे 2 पर कार्यवाही

अल्मोड़ा। एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, लोग अपनी सुरक्षा में घरों में हैं, परन्तु कुछ लोगों द्वारा कोविड कर्फ्यू का फायदा उठाकर शराब बेचे जाने की सूचना पर पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 3 जून को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र कुशी राम निवासी ग्राम नौका पो0 शीतलाखेत जिला अल्मोड़ा द्वारा नियर जल निगम गेट खोल्टा की ओर कलमठ के पास 01 पेटी में 24 अद्धे मैक्ड्वाल न0 1 (कीमत 7200 रुपये) व अभियुक्त राम सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी चम्पानौला अल्मोड़ा एक लाल रंग के बैग में एक सफेद रंग के जरीकेन में लगभग चार लीटर अवैध शराब व एक कांच का गिलास बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
उ0नि0 अम्बी राम
उ0नि0 नेहा राणा
आरक्षी ललित मोहन
आरक्षी महेन्द्र देवड़ी
आरक्षी विरेन्द्र सिंह
आरक्षी महेश आर्या


Exit mobile version