10/06/2023
कंटेनर बिजली पोल से टकराया, बड़ा हादसा टला

रुड़की। पंजाब से गत्ता फैक्ट्री के लिए कच्चा माल लेकर आ रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। इससे उसमें आग लग गई। सीपीयू ने काफी मशक्कत के बाद कंटेनर चालक को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पंजाब से एक कंटेनर देवबंद रोड पर एक गत्ता फैक्ट्री के लिए कच्चा माल लेकर आया था। जैसे ही वह नेशनल हाईवे से मंगलौर देवबंद मार्ग की ओर मुड़ा तभी एक वाहन को बचाने के चक्कर में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वह वहीं पर लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। जैसे ही कंटेनर बिजली के खंभे से टकराया अचानक उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। वीकेंड के कारण देवबंद तिराहे पर सीपीयू की ड्यूटी लगाई गई थी।