
रुद्रपुर(आरएनएस)। साइबर ठगों ने महिला कांस्टेबल के पति को ऑनलाइन शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भुवन चंद्र आर्य पुत्र नंद किशोर निवासी कमरा नंबर 11, कोतवाली किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 सितंबर को उनके टेलीग्राम ऐप पर रितिका चोपड़ा नाम की एक महिला ने संपर्क किया। उसने स्वयं को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताकर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। भुवन ने उस पर भरोसा कर लिया। महिला ने उन्हें एक बैंक खाता नंबर भेजकर 10 हजार रुपये जमा करने को कहा। पैसे जमा करने पर भुवन के खाते में 850 रुपये का लाभ दिखाया गया। इससे विश्वास बढ़ा तो उन्होंने आठ बार में कुल 2.95 लाख रुपये कंपनी के अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा दिए। इसके बाद जब भुवन ने वेबसाइट पर प्रदर्शित 24,35,605 रुपये निकालने का प्रयास किया तो कंपनी की ओर से 30 प्रतिशत टैक्स जमा करने का दबाव डाला गया। टैक्स नहीं भरने पर ट्रेडिंग खाता बंद करने और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई। इसके बाद भुवन को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने भुवन की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



