29/01/2022
कनेक्शन कटते ही जमा होने लगे बिल
रुड़की। ऊर्जा निगम की टीम ने 36 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। कनेक्शन कटने पर कुछ लोगों ने बिल जमा करा दिए। जेई संदीप कुमार ने बताया कि कस्बे में शनिवार को ऊर्जा निगम की टीम ने 36 ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए, जिन पर काफी समय से बिजली बिल बकाया चल रहे थे। इन लोगों के कनेक्शन कटते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। अपने विद्युत कनेक्शन कटते देख कुछ लोगों ने ऊर्जा निगम उपखंड कार्यालय पर पहुंच कर बिल जमा कराने शुरू कर दिए। विद्युत बिल जमा होने पर निगम को 7.5 लाख रुपये की रिकवरी हुई। उन्होंने बताया कि काफी समय से बकाया बिलों के उपभोक्ताओं पर कार्यवाही जारी रहेगी। ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे।