कांग्रेसी नेता के भूखंड पर कब्जे का प्रयास, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने कांग्रेसी नेता के साथ भूमि के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेसी नेता सुनील अरोड़ा पुत्र बनवारी लाल निवासी शिव विहार रेलवे रोड ने बताया कि उन्होंने एक भूखंड पर चाहरदीवारी कर एक कमरा बनाया हुआ है। आरोप है कि 10 मई को भूखंड पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे लोगों ने ताला तोड़ना चाहा। विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज कर हत्या की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने इस घटना के बाद संपत्ति के दस्तावेज का तहसील में मुआयना कराया। सामने आया कि साजिश के तहत भूखंड की पूर्व स्वामी उषा देवी के फर्जी दस्तावेज बनाकर एक बैनामा किया गया है जबकि पूर्व से ही भूखंड के स्वामी अजय बजाज और दिनेश कोचर हैं।

error: Share this page as it is...!!!!