कांग्रेस नेता सहित 6 लोगों पर केस दर्ज

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी पर मायाकुंड स्थित एक संपत्ति पर अवैध कब्जे के प्रयास, तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप है। मुकदमा उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा. आरके जैन के निर्देश पर दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक जगजीत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी चंद्रेश्वरनगर मार्ग, मायाकुंड ने तहरीर में आरोप लगाया कि क्षेत्र में सक्रिय कुछ लोग पिछले काफी समय से मायाकुंड स्थित उनकी संपत्ति को कब्जाने की फिराक में हैं। सितंबर 2021 में कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए आरोपियों ने संपत्ति पर अवैध कब्जे का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्होंने तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। लाठी डंडों से लैस अवैध कब्जा करने वालों के चुंगल से किसी तरह जान बचाकर भागे। आरोप लगाया कि घटना की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने डांट फटकार लगाकर लौटा दिया। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा. आरके जैन के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला समेत सौरभ नैथानी, नीतू भटनागर, मोहम्मद नोमान, सतीश कोठियाल, चतर सिंह बर्तवाल के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।