मिट्टी से कंक्रीट के मजबूत टीले में तब्दील होगा मां गर्जिया टीला

रामनगर (आरएनएस)। गर्जिया मंदिर समेत तीन स्थानों पर 12.5 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य के कार्य जारी हैं। इन कार्यों को एक साल के भीतर पूरा किया जाना है, लेकिन सिंचाई विभाग का प्रयास है कि बरसात से पूर्व मंदिर के टीले की सुरक्षा का कार्य पूरा करा लिया जाए। इसके बाद बारिश का पानी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा। चुनाव आचार संहिता से पूर्व सिंचाई विभाग ने बाढ़ सुरक्षा के कार्य शुरू करा दिए थे। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अमित गुप्ता ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा योजना के तीनों कार्य एक साल में पूरे होने हैं, लेकिन बरसात में टीले को नुकसान से बचाने के लिए प्रयास रहेगा कि बारिश के सीजन से पहले टीले को कवर कर लिया जाए।

तीन चरणों में टीले का सुरक्षा कार्य
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अमित गुप्ता ने बताया कि टीले के ट्रीटमेंट में पहले चरण में टीला कवर किया जाएगा। इसके बाद नीचे बेसमेंट में काम करने के साथ टीले को शॉटक्रीट किया जाएगा, इसमें टीले को लोहे की जाल से कवर कर गन से कंक्रीट भर दी जाएगा। इससे मिट्टी का ये टीला कंक्रीट के टीले में बदल जाएगा।