कॉमरेड बीरेन्द्र भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धान्जलि दी

बेहतरीन ट्रेड यूनियन नेता थे कॉमरेड बीरेंद्र भंडारी :  तपनसेन

देहरादून। कॉमरेड बीरेंद्र भंडारी एक दूरदर्शी और बेहतरीन ट्रेड यूनियन
नेता थे। उन्होंने मजूदर वर्ग को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई।
संयुक्त ट्रेड यूनियन की परंपरा को आगे बढ़ाया। यह बात रविवार को सेंटर
ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू) की उत्तराखडं राज्य कमेटी द्वारा
डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित स्मृति सभा में मुख्य वक्ता तपनसेन ने कही।
उन्होंने सभी से वर्तमान राजनैतिक चुनौती को देखते हुऐ बेहतर ढंग से
कार्य करने की बात कही। सीआईटीयू के राज्य प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव
कॉमरेड कश्मीर सिंह ने मजबूत ट्रेड यूनियन आन्दोलन का आह्वान किया। इस
दौरान सभी ने कॉमरेड बीरेन्द्र भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धान्जलि दी। सभा
कॉमरेड पीडी बलूनी, कॉमरेड विपिन उनियाल, कॉमरेड राजेन्द्र सिंह नेगी,
कॉमरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण, नितिन मलेठा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस दौरान सीआईटीयू के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व कैबिनेट मन्त्री
हीरा सिंह बिष्ट,सीपीआई के राज्य सचिव समर भंडारी, सपा के प्रदेश अध्यक्ष
डाक्टर एसएन सचान, एटक महामंत्री अशोक शर्मा, कांग्रेस नेता सुरेंद्र
अग्रवाल, एसपी सिंह, किसान सभा महामंत्री गंगाधर नौटियाल, रक्षा कर्मियों
के संयोजक जगदीश छिमवाल आदि मौजूद थे। कॉमरेड तपनसेन ने कॉमरेड बीरेंद्र
भंडारी की धर्मपत्नी सरस्वती देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कॉमरेड
भंडारी के पुत्र एडवोकेट अभिषेक भंडारी ने विचार व्यक्त करते हुए कॉमरेड
कॉमरेड भंडारी को श्रद्धान्जलि दी। कार्यक्रम का संचालन सीटू महामंत्री
कॉमरेड महेंद्र जखमोला और प्रदेश सचिव कॉमरेड लेखराज ने किया।

शेयर करें..