कंपनी में लोडर लगाने के नाम पर ठगी का आरोप
विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले तीन लोगों ने हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति पर ठगी करने का आरोप लगाया है। बताया कि आरोपी ने उनसे तीन लोडर वाहन किराये पर यह लालच देकर लिए कि वह लोडर को कंपनी में किराये पर लगाकर उन्हे अधिक मुनाफा दिलायेगा। लेकिन आरोपी लोडर किराये पर लेने के बाद से तीनों लोडर सहित गायब हो गया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरशद पुत्र खुर्शीद निवासी जमनपुर, मुजीब अहमद पुत्र सफी अहमद निवासी सेलाकुई, व नसीम अली पुत्र शरीफ निवासी खैरी सेलाकुई ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हाल में हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति उन्हें मिला। जिसने उनको बताया कि वह अपने लोडर टैंपो उनको किराये पर देगा तो वह उनके लोडर कंपनी में ढुलान के कार्य पर लगायेगा। जहां से उन्हें अच्छा किराया मिलेगा। जिससे उनकी अच्छी कमाई होने के साथ उसको भी कुछ लाभ कमाने का मौका मिलेगा। लेकिन आरोपी ने जैसे ही उनसे वाहन अपने पास लिए उसके बाद से आरोपी गायब है। आरोपी न तो उनके फोन उठा रहा है नहीं उनसे मिल रहा है और नहीं उनके वाहन को वापस लौटा रहा है। तीनों वाहन स्वामियों ने थाना पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व उनके वाहन वापस दिलवाने का अनुरोध किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सेलाकुई मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।