04/10/2022
कोचिंग के लिए निकली किशोरी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट
रुड़की। घर से कोचिंग के लिए निकली किशोरी के साथ कुछ युवकों ने अश्लील हरकत की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर डाली।
नारसन क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गुरुकुल बस स्टैंड पर रुड़की के कोचिंग सेंटर जाने के लिए बस की प्रतीक्षा कर रही थी। तभी वहां पर कुछ लड़के पहले से मौजूद थे। वह उसे घूरकर अश्लील फब्तियां कसने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की तथा उसका हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। एसएसआई दीप कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ तथा पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।