सीएनजी ऑटो के परमिट दिए तो करेंगे विरोध

देहरादून। दून ऑटो-रिक्शा यूनियन ने सीएनजी ऑटो के परमिट ओपन करने के प्रस्ताव का विरोध किया है। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि आरटीए की बैठक में परमिट देने का फैसला होता है विरोध तेज किया जाएगा। यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि 23 दिसंबर को होने वाली आरटीए की बैठक में सीएनजी ऑटो के परमिट ओपन करने की तैयारी चल रही है, जो गलत है। शहर में पहले से दो हजार से ज्यादा ऑटो चल रहे है। इसके अलावा छह हजार से ज्यादा ई रिक्शा भी हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की है कि सीएनजी ऑटो के परमिट देने का प्रस्ताव वापस लिया जाए। इसके साथ ही नये ऑटो स्टैंड के लिए स्थान देने और ऑटो को मैक्स अस्पताल और जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने की अनुमति देने की मांग की है। महामंत्री शेखर कपिल ने चेताया कि यदि सीएनजी ऑटो के परमिट देने पर फैसला होता है तो यूनियन इसका पुरजोर विरोध करेगी।