
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात आज रात तक हो सकती है। इस बीच तीरथ सिंह रावत देहरादून पहुंच गए हैं। राज्यपाल से उनकी संभावित मुलाकात के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। कुछ सूत्रों का कहना है कि तीरथ सिंह रावत इस मुलाकात में उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे तो कुछ का कहना है कि वे अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को सौंप सकते हैं। इसके बाद भाजपा किसी विधायक को ही मुख्यमंत्री बना सकती है।
फिलहाल इस बारे में दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।