09/06/2021
पीएंडजी उद्योग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़ रुपये

सोलन(बद्दी)। औद्योगिक नगर बद्दी की पीएंडजी उद्योग द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की राशि का चेक भेंट किया। यह राशि का चेक बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कम्पनी के हेड कॉरपोरेट एफयर्स सचिन सैनी, निदेशक पीएंडजी इंडिया इंद्रजीत पंडित व एचआर हेड जेपी भदोला ने भेंट किया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कार्य के लिए कम्पनी का आभार जताया तथा कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान दी गई यह राशि राहत कोष बहुत बड़ा सहारा प्रदान करेगी।