मुख्यमंत्री धामी ने किया यज्ञोपैथी रिसर्च सेंटर का उद्घाटन

हरिद्वार(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में यज्ञोपैथी रिसर्च सेंटर का उदघाटन किया। प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। बताया कि यज्ञोपैथी रिचर्स सेंटर में विभिन्न बीमारियों के उपचार को लेकर शोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक किए गए शोधों में अनिद्रा, रक्तचाप, मानसिक रोग आदि में यज्ञोपैथी कारगर चिकित्सा पद्धति साबित हुई है। उन्होंने बताया कि बीमारियों के अनुसार विभिन्न औषधीय जड़ी-बूटियों के मिश्रण से हवन सामग्री बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इन हवन सामग्रियों के मिश्रण से यज्ञ करने से आश्चर्यजनक परिणाम मिले हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर सहित विवि के विभिन्न प्रकल्पों, स्वावलंबन कार्यशाला और कागज लघु उद्योग का अध्ययन किया। प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य के विकास की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गतिविधियों की सराहना की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version