सीएम धामी ने किया डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के लोगो का अनावरण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के लोगो का अनावरण किया। कमेटी को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत मान्यता भी मिल गई है।
शनिवार को राकेश नेगी की अध्यक्षता में डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को केन्द्रीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। कमेटी ने रेंजर्स ग्राउंड को संडे मार्केट से मुक्त करते हुए वहां खेल गतिविधियां पूर्व की तरह संचालित करने के लिए खेल विभाग को आवंटित करने का अनुरोध भी किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि कमेटी का लोगों उत्तराखंड की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सचिव किरण सिंह ने बताया कि सितम्बर अक्तूबर में विभागीय डीपीएल प्रतियोगिता प्रस्तावित है। जिसमें राज्य के अधिकारी कर्मचारी हिस्सा लेंगे। मौके पर लोकेश नौटियाल, दीपक मधवाल, सतेन्द्र रावत, विपिन तोमर, संजय भट्ट मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!