Site icon RNS INDIA NEWS

सीएम ने दिए सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

देहरादून(आरएनएस)। सीएम पुष्कर धामी ने सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सीएम ने पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पहले ही सभी चिह़नित मांगों पर क्रैश बैरियर का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और नशे में वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटने को भी कहा। राज्य में सड़क सुरक्षा के इंतजामात, सड़क हादसों की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सीएम ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए। सड़कों के किनारे होने वाले अतिक्रमण रोकने के लिए जिला स्तर पर जिला प्रशासन और पुलिस को सघन अभियान चलाने को कहा। सीएम ने क्रैश बैरियर लगाने के काम में ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनसुरक्षा कार्यो में लापरवाही को किसी सूरत में बर्दास्त न किया जाएगा। लोनिवि क्रैश बैरियर लगाने में काफी धीमी रफ्तार से काम कर रहा है।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, एसीएस राधा रतूड़ी, आनंद बर्द्धन, डीजीपी अभिनव कुमार, परिवहन सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, शिक्षा रविनाथ रमन, सिंचाई सचिव एचसी सेमवाल, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, एमडी-रोडवेज डॉ.आनंद श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त-परिवहन सनत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

सीएम के निर्देश:
– चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पहले ही सभी मार्गों पर क्रैश बैरियर लगाएं जाएं
– पर्यटक स्थलों के आस-पास पार्किंग स्थलों के पास वाहन चालकों के लिए डोरमेट्री की व्यवस्था
– सड़क दुर्घटना के कारण तलाशते हुए उनका प्रभावी समाधान निकाला जाए
– हादसों के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों
– स्कूली पाठ़यक्रम में शामिल किया जाए यातायात सुरक्षा व जागरूकता की जानकारियां
– यातायात निगरानी को लगाए पुलिस-परिवहन विभाग के कैमरे को एकीकृत प्रणाली से जोडे़


Exit mobile version