सीएम धामी करेंगे 27 जनवरी को खटीमा से नामांकन, प्रह्लाद जोशी ने सौंपा पार्टी चुनाव चिन्ह

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को चुनाव प्रभारी ने पार्टी कार्यालय से चुनाव चिन्ह सौंपा है।  27 जनवरी को सीएम धामी खटीमा विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी राजनीतिक रणनीति तैयार कर ली है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी को खटीमा से नामांकन करेंगे।  जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से नामांकन करेंगे।

उत्तराखंड भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पार्टी का चुनाव चिन्ह देकर औपचारिकता पूरी की. साथ ही चुनाव में जाने के लिए शुभकामनाएं भी दी।  इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में जा रही है।  उन्होंने दावा किया कि पार्टी एक बार फिर से उत्तराखंड में अपना परचम लहराएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!