
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के खास अधिकारियों का हटाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सबसे पहले मुख्य सचिव विनी महाजन को चीफ सेंक्रेटरी की कुर्सी से हटा दिया तो वहीं विनी महाजन को अभी कोई नई तैनाती नहीं दी गई है।
गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनी महाजन को चीफ सेक्रेटरी की कुर्सी से हटा दिया गया। उनकी जगह अब अनिरुद्ध तिवारी पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे। इसके साथ ही पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता का भी हटना लगभग तय हैं।
नए चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी 1990 बैच के अफसर हैं। उन्हें परसोनल डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और विजिलेंस का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
अनिरुद्ध अभी तक फाइनेंशियल कमिश्नर फूड प्रोसेसिंग, हॉर्टिकल्चर गवर्नेंस रिफोर्मस और पब्लिक ग्रीवेंसेज के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी थे। चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद भी यह चार्ज अभी उनके पास ही रहेंगे।
