चर्च में तोड़फोड़ में हिंदू संगठन का नेता गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने चर्च में तोड़फोड़, डकैती के आरोप में हिंदू संगठन के नेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों की तलाश को भी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। तीन माह बाद पुलिस ने चर्च कांड में यह कार्रवाई की है। सोलानीपुरम निवासी प्रियो साधना पोर्टर ने तहरीर देकर बताया था कि तीन अक्तूबर 2021 को रविवार के दिन चर्च में प्रार्थना चल रही थी। भाजपा युवा मोर्चा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े करीब 150 से 200 लोगों ने रॉड और लाठी-डंडे से लैस होकर चर्च में तोड़फोड़ की थी। हमले में रजत, सुमित, प्रिंस, वीरपाल, अजीत, शुभम, विलसन और आझी समेत अन्य लोगों घायल हो गए थे। हमले में रजत गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था। आरोप था कि फोन, पर्स, बैग एटीएम व अन्य कई सामान लूटकर आरोपी वहां से फरार हो गए थे। तहरीर पर पुलिस ने डकैती, मारपीट, धमकी समेत कई धाराओं में शिवप्रसाद त्यागी, सागर गोयल, धीर सिंह, सीमा गोयल, बबीता चौहान, सुनील, राखी प्रधान और रजनी गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चर्च कांड में शिव प्रसाद त्यागी और सुनील कश्यप को गिरफ्तार किया है। बताया कि शिव प्रसाद त्यागी हिंदू संगठन का नेता है।