चर्च की केयर टेकर समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
रुड़की। चर्च पर हमले के विवाद मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी ग्यारह लोगों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, धार्मिक भावनाएं भड़काने, छेड़छाड़, एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक पक्ष के भाजपा नेताओं और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन अक्तूबर को सुबह आठ बजे सोलानीपुरम में एक सामाजिक कार्यक्रम में उन्हें, उनके पति सहित अन्य लोगों को बुलाया गया था। वहां पर दूसरे पक्ष के कई लोग भी मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने दो-दो लाख, नौकरी और मकान न होने पर मकान बनाने और अन्य लालच देकर धर्मांतरण करने का प्रयास किया। ऐसा न करने पर डराने लगे। विरोध पर आतंकित कर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने धक्का-मुक्की कर चेन छीन ली और महिलाओं से छेड़छाड़ कर अपशब्द बोले। शोर-शराबा होने पर किसी तरह जान बचाकर वहां से आए। पुलिस ने मामले में प्रिरो साधना पोटर, आकाशी विलसन, मीनाक्षी विलसन, डाइसन, रजत, प्रिंच, वीरपाल, शुभम विलशन, अजीत, सुमित चौहान, औजी चौहान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ रुड़की विवेक कुमार करेंगे।