चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारियों को मतपेटी खोलना और सील करना सिखाया

देहरादून(आरएनएस)।    चुनाव प्रशिक्षण छूटे 350 कर्मचारियों को शुक्रवार को नीबूंवाला स्थित प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया। कर्मचारियों को मतपेटी खोलने, सील करने और मतदान करवाने की विस्तृत जानकारी दी गई। निकाय चुनाव को लेकर छह और सात जनवरी को प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में गैरहाजिर कर्मचारियों को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पहली शिफ्ट में कर्मचारियों को पूरी चुनाव प्रक्रिया और इसमें उनकी भूमिका की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी मनमोहन कुड़ियाल, नितिन कुमार शर्मा और स्वप्निल कुमार की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया। इसमें मतदान से पहले मतपेटी खोलने, उसे मतदान के लिए तैयार करने और फिर मतपेटी को सील करने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। मतदान के दिन चुनाव प्रकिया को निर्विघ्न पूर्ण कराने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसको लेकर कर्मचारियों की ओर से सवाल भी पूछे गए। प्रशिक्षण में कार्यदेशक रवींद्र सिंह सोलंकी, विजय सिंह बिष्ट, संजय डोभाल, कलपेंद्र सिंह नेगी, भूपेश पुरोहित, दीपक कुमार, दीपेन्द्र रावत, पवन कुमार, केदार, गोविंद सिंह, धर्मेश डोभाल, अर्जुन रावत, विकास कोठारी, भरत रावत, हेमंत कुमार, प्रताप, भूपेंद्र, सुभाष चंद्र मौर्या, बृजपाल, अनवर अली ने प्रशिक्षण दिया।

शेयर करें..