चोरी मामले में तीन गिरफ्तार किए, एलईडी बरामद

हरिद्वार।  बैरागी कैम्प क्षेत्र में हुए चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कनखल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन एलईडी टीवी भी पुलिस ने बरामद किए हैं। चार दिन पूर्व बैरागी कैम्प निवासी धर्मेन्द्र ने बैरागी कैम्प के रहने वाले तीन युवकों को नामजद करते हुए घर का ताला तोड़कर तीन एलईडी टीवी व जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी। थाना प्रभारी ओशिन जोशी ने बताया कि आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिहारी बस्ती बजरीवाला से शुभम शर्मा उर्फ चिकना पुत्र अशोक शर्मा, सुमित कुमार पुत्र नरेश कुमार व शगुन कुमार पुत्र रामगोपाल सिंह निवासी बैरागी कैम्प को चुराए गए तीन एलईडी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में सहायक थाना प्रभारी एसआई दीपक कठैत, एसआई यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल बालकराम, बलवंत, भरत, कुलदीप सिंह व सुल्तान सिंह शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!