15/04/2024
चोरी की योजना बना रहे तीन दबोचे
हरिद्वार(आरएनएस)। चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रविवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने कंपनी चौराहे के पास से तीन लोगों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहिल उर्फ सुल्तान, उसका भाई सोहेल निवासीगण अंबर तालाब, रुड़की हाल निवासी ड्रीमलैंड कालोनी बहादराबाद और सावेज निवासी मोहल्ला मजरी थाना बहादराबाद बताया। बताया कि आरोपियों का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया।