05/11/2022
चोरी की योजना बना रहे दो युवक चाकुओं संग दबोचे
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते दो युवकों को चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को एसआई नवीन बुधानी ने टीम के साथ रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नौगजा मजार को जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किये। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शेर मोहम्मद उर्फ शेरा पुत्र सरताज निवासी विजयनगर नई बस्ती और अजीम अली पुत्र नफीस अहमद निवासी मोहल्ला मनिहारान थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। दोनों आरोपी चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उसके खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट तथा 401 के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया है।