चोरी की मूर्ति सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

रुड़की।  पुलिस ने शिव मंदिर में चोरी करने की नीयत से घुसे हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि शिव मंदिर धनौरी में शेषनाग की मूर्ति चोरी करने तथा अन्य मूर्तियां क्षतिग्रस्त करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को थाने लाकर तलाशी ली तो उनके पास से एक शेषनाग की तांबे की मूर्ति, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शहनवाज, इसरार निवासी नई बस्ती पिरान कलियर बताया।

शेयर करें..