चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

रुडकी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार छंगामजरी वहाबपुर निवासी खुर्शीद ने तहरीर देकर बताया था कि 17 जुलाई को घर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए। जिसमें पुलिस ने मंगलवार शाम सिकरोढ़ा मार्ग से बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध होने पर रोक लिया और बाइक के कागजात दिखाये जाने की बात कही। वह कागज नहीं दिखा पाए। कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक को चोरी की होना बताया। पुलिस ने दोनों युवकों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम गुलबहार निवासी रामपुर चुंगी रुडक़ी व जावेद गुलाब नगर रुडक़ी बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया गया है। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिन को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।