चोरी के इरादे से घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

ऋषिकेश। रात को चोरी के इरादे से घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि सोमवार रात पुलिस टीम रात्रि गश्त पर क्षेत्र में घूम रही थी। इसी बीच एक युवक गढ़ी तिराहे श्यामपुर में संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। युवक की तलाशी लेने पर एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी की पहान संजीव कुमार पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम व पोस्ट राठ, थााना बिलसंडा, जिला पीलीभीत, यूपी के रूप में हुई। बताया की आरोपी ऋषिकेश में चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। श्यामपुर के भल्लाफार्म में वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!