01/09/2022
चोरी के सिलेंडर के साथ युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने हनुमंतपुरम स्थित घर में घुसकर सिलेंडर चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हनुमंतपुरम, ऋषिकेश निवासी विजय गंगा पुत्र स्व. देवी दयाल निवासी ने पुलिस को बताया कि बीती रात अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर सिलेंडर चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सिलेंडर चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमेश्वर मंदिर हाट के पास से एक युवक को धर दबोचा। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप भट्ट पुत्र राजपाल भट्ट निवासी गली नंबर 2, सोमेश्वनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर चोरी किया सिलेंडर भी बरामद हो गया।