चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  पुलिस ने फोन और रकम चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फोन और 19435 रुपये की रकम बरामद की गई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कलियर एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी पर धनौरी मार्ग पर आम के पेड़ के नीचे संदिग्ध खड़े होने की सूचना मिली थी। रिहान उर्फ काला ईरानी निवासी नई बस्ती कलियर, साकिब और अब्दुल रहमान निवासी मुकर्रबपुर थाना कलियर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से दो फोन और 19435 रुपये की रकम बरामद की है। पुलिस टीम में एसआई नवीन नेगी, सोनू कुमार, राहुल नेगी, दीपक रावत और सोफिया अंसारी शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!