Site icon RNS INDIA NEWS

चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार(आरएनएस)।  कोतवाली पुलिस ने कोटद्वार स्थित नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट और दुगड्डा में टावर निर्माण के लिए लाए सामान को चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को आवेदक सहायक पर्यटन अधिकारी पर्यटक सूचना केन्द्र कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी चोर द्वारा कौड़िया के निकट स्थित नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया है वहीं 6 फरवरी को पीयूष वर्मा पुत्र स्व. गोविन्द सिंह वर्मा, निवासी ऋषिकेष द्वारा भी कोतवाली कोटद्वार पर दुगड्डा के समीप आमसौड़ के पास बिजली के निमार्णाधीन टावर से लगभग 1500 मी. एल्मुनियम कन्डटर, लगभग 1000 मी. एमएस लोहे की रस्सी व अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ कर दी। अपराध की गम्भीरता को देखते हुये प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी जया बलोनी द्वारा अभियोग के शीघ्र सफल निस्तारण के लिये गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग के आधार पर 7 फरवरी को अभियोग में संलिप्त आरोपियों शाहरुख ,उम्र 26 वर्ष, पुत्र अतीक, निवासी- स्टेडियम कॉलोनी, लकड़ी पड़ाव थाना कोटद्वार, शादाब उर्फ अद्दू, उम्र 22 वर्ष, पुत्र मोबिन, निवासी-रसीदिया मस्जिद लकड़ी पड़ाव और विधि विवादित किशोर को चोरी किए गए सामान व वाहन के साथ लकड़ीपड़ाव व सनेह क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम दिया गया।


Exit mobile version