चोपता प्राथमिक स्कूल में शिक्षक नियुक्त करने की मांग

चमोली(आरएनएस)।  राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय चोपता में शिक्षकों की मांग को लेकर अभिभावक संगठन और स्थानीय ग्रामीणों ने उप शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि यदि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो ग्रामीणों को बाध्य होकर जन आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।ज्ञापन में बताया गया है कि विद्यालय में 28 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। जबकि विद्यालय में पूर्व में तीन अध्यापक नियुक्त थे। उनमें से एक शिक्षिका को व्यवस्था पर विकासखंड थराली स्थानांतरित किया गया है। अभिभावकों का कहना है कि उक्त अध्यापिका का स्थानांतरण स्थाई रूप से किया जाए जिससे नए शिक्षक की नियुक्ति हो सके। बताया कि विद्यालय में यदि शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य चोपता मुकेश कुमार, ग्राम प्रधान चोपता पृथ्वी सिंह नेगी, ग्राम प्रधान तूनेडा सुनीता देवी ग्राम प्रधान लोदला सरिता देवी,शिक्षक अभिभावक संगठन के सदस्यों समेत अन्य कई के हस्ताक्षर हैं। उप शिक्षा अधिकारी अनी नाथ ने बताया की विद्यालय शिक्षक की नियुक्ति के आदेश कर दिए हैं।