चोपता में पुलिस चौकी खोलने की मांग

रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र की जनता ने दुर्गाधार के बजाय चोपता में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। इस बाबत क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को दिए पत्र में ग्राम पंचायत बोरा की सरपंच बसंती देवी एवं क्षेपंस सुलेखा देवी ने कहा कि तल्लानापुर क्षेत्र के चोपता में पुलिस चौकी खालने का आदेश पारित किया है। जबकि पुलिस प्रशासन चौकी को दुर्गाधार में बनाना चाह रही है। कहा कि दुर्गाधार एक ग्राम सभा का छोटा बाजार है, जिसमें मात्र कुछ दुकानें ही संचालित होती हैं। जबकि चोपता में एसबीआई, पोस्ट ऑफिस, कॉपरेटिव समिति, इण्टर कालेज, तीन प्राथामिक विद्यालय, तीन प्राईवेट विद्यालय समेत 70-80 दुकानें है। यहां पर चोरी का हर समय भय बना रहता है। पूर्व में चोरों द्वारा एसबीआई का एटीएम भी तोड़ा गया था। साथ ही एक मोबाइल की दुकान की भी चोरी भी हुई थी। इसके अलावा यहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान भी स्थापित है। पुलिस चौकी बनाने के लिए चोपता में पर्याप्त जगह भी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी चोपता मे ही खोली जानी चाहिए, बल्कि दुर्गाधार में नहीं है। ऐसा न करने पर पुलिस चौकी का विरोध किया जाएगा। उन्होंने डीएम से आवश्यक कार्यवाही की मांग है।