चिकित्सक दंपति को दी जान से मारने की धमकी

रुड़की। चिकित्सक दंपति को अज्ञात नंबरों से फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली रोड निवासी डॉ. प्रवीण सालार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसके और उसकी पत्नी डॉ. सीमा सालार के फोन पर अज्ञात नंबरों से कॉल आ रही है। कॉल करने वाला आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपियों की धमकी से चिकित्सक दंपति डरे हुए हैं। पीडि़त ने पहले तो मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी देता रहा। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।