छोटे बच्चे को पढ़ाने गई नाबालिग का अपहरण
देहरादून। एक घर से छोटे बच्चे को पढ़ाने के बाद अपने घर वापस लौट रही नाबालिग का किसी ने अपहरण कर लिया। नाबालिग जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग के पास मोबाइल भी है। लेकिन नंबर बंद जा रहा है। नाबालिग के परिजनों ने राजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है। नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार उनकी बेटी मैक्स अस्पताल के पास एक घर में छोटे बच्चे को पढ़ाने गई हुई थी। वहां से बच्चों को पढ़ाने के बाद घर के लिए निकली। लेकिन वे घर नहीं पहुंची। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कैंट कोतवाली में भी एक युवक ने अपने नाबालिग भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसका 15 वर्षीय छोटा भाई घर से बिना बताये कहीं चला गया है।