छात्रवृत्ति घोटाले में रिटायर जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

हरिद्वार। छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने रिटायर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर 12 शिक्षण संस्थानों को करीब 3.35 करोड़ की धनराशि आंवटित करने के लिए फर्जीवाड़े का आरोप है। एसआईटी ने आरोपी अधिकारी को शनिवार को देहरादून की कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
बहुचर्चित घोटाले में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों का फर्जी प्रवेश दिखाकर छात्रवृत्ति की रकम हड़पी गई थी। एसआईटी प्रभारी आईपीएस मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी (रिटायर) दीपराज अग्निहोत्री निवासी 3/215 विष्णुपुरी नवाबगंज कानपुर यूपी हाल निवासी 71 बी त्रिलोक नगर कनखल को नोटिस दिए गए थे लेकिन वह एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी ने 12 शिक्षण संस्थानों को 3.35 करोड़ से अधिक की धनराशि आंवटित की थी। आरोप है कि अधिकारी ने अपने कार्यकाल के दौरान स्ववित्तपोषित शैक्षणिक संस्थानों के स्वामी-संचालकों के साथ मिलकर अनुसूचित जाति-जनजाति के फर्जी छात्र-छात्राओं का प्रवेश दिखाकर छात्रवृत्ति जारी की थी। आरोपी अधिकारी को एसआईटी ने शेख सराय दक्षिणी दिल्ली से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version