1.41 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में मेरठ निवासी फर्जी कॉलेज संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार। एसआइटी ने 1.41 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में मेरठ निवासी फर्जी संचालक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में साल 2019 में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपित बागपत से भी छात्रवृत्ति घोटाला मामले में जेल जा चुका है। एसआइटी ने 2019 में सिडकुल थाने में त्रिवेणी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन मेरठ के खिलाफ छात्रवृत्ति गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। पड़ताल में सामने आया कि हरिद्वार के समाज कल्याण विभाग ने कॉलेज को 1.41 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी थी, लेकिन तीन जब जांच के लिए मेरठ पहुंची तो पता चला कि इस नाम का कोई कॉलेज अस्तित्व में ही नहीं है। जांच करते हुए पुलिस टीम ने कॉलेज संचालक अंकुर राणा निवासी मेरठ बाईपास, कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अंकुर राणा ने पूरी 1.41 करोड़ की रकम का गबन किया है। वह बागपत से भी छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जेल जा चुका है। कुछ देर पहले भी जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। टीम ने मेरठ जाकर उसे गिरफ्तार किया है।

शेयर करें..