छात्राओं से रिजल्ट बनवाने की जांच

देहरादून। छात्राओं से रिजल्ट बनवाने की सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीर को गंभीरता से लिया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस फोटो की सत्यता जांचने को कहा है। इस फोटो में एक टेबल के इर्द गिर्द कुछ लोग बैठे हैं।
वहीं दो छात्राएं रिजल्ट कार्ड पर नंबर दर्ज कर रही हैं। हम इस फोटो की पुष्टि नहीं करते हैं।  महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि फोटो उनकी जानकारी में आया है। उसका परीक्षण कराया जा रहा है। यदि वास्तव में किसी स्तर पर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई भी की जाएगी।