छात्र से मोबाइल फोन लूट में स्कूटर सवार दो आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। पंजाबी कालोनी के समीप ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र पर स्कूटर सवार दो युवकों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने छात्र का गला पकड़कर लोहे की रॉड से उस पर प्रहार किया। आरोपी छात्र का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने स्कूटर सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। रौनक पुत्र राजेश निवासी विकासनगर का बेटा कक्षा दस का छात्र है। देर शाम को वह पैदल पैदल पंजाबी कॉलोनी होते हुए ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। तभी दो स्कूटर सवार पीछे से आ रहे थे। स्कूटर सवार एक युवक ने रौनक कुमार का गला पकड़कर उसके हाथ पर लोहे की रॉड से हमला किया और दूसरे युवक ने उसके हाथ से मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये। इसकी सूचना रौनक ने परिजनों को दी। घटना के बाद रौनक और उसके पिता विकासनगर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। जगह जगह बैरियर व चौक चौराहों पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार दोपहर में पुलिस ने स्कूटर सवार दो आरोपियों विकास राठौर पुत्र मामचंद राठौर निवासी बरोटीवाला और आदित्य त्यागी पुत्र दिवाकर त्यागी निवासी सिनेमा गली विकासनगर को गिरफ्तार कर दिया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि आरोपियों से लूट का मोबाइल फोन, लोहे की रॉड और घटना में प्रयुक्त स्कूटर बरामद किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।